Facebook page से पैसा कैसे कमाए ।
फेसबुक पर आज के टाइम में लोग बहुत पैसा कमा रहे है ।
Facebook page बनाकर महीने का हजारों लाखों या उससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
फेसबुक क्या है :-
फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे अधिक चलाई जाने वाली एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम दुनिया भर में किसी भी आदमी से जुड़ सकते हैं और उससे वार्तालाप कर सकते हैं फेसबुक पैसा कमाने के लिए एक अच्छा जरिया माना जाता है इससे हम अपने बिजनेस या कोई भी काम को ऑनलाइन ला सकते हैं हम फेसबुक पर अपनी फिल्म का कोई भी प्रोडक्ट पूरी दुनिया में फैला सकते हैं जिससे उसकी ब्रांड में बड़े और अधिक से अधिक शेयर हो । ऐसे कई तरीके हैं जिससे face page बनाकर पैसा कमा सकते हैं
Facebook page क्या है :-
फेसबुक पर एक तरीके का हमारा वह प्रोजेक्ट है जिससे हम अपने काम को दुनिया भर में फैला सकते हैं और बता सकते हैं कि हमारा काम या हमारे प्रोडक्ट किस काम को आता है और इसे कैसे यूज़ करें जिससे हमारी ब्रांडिंग बड़े और मार्केट नेवेली होने इससे हम दूर से दूर लोगों तक अपना काम पहुंचा सकते हैं और अधिक से अधिक बिजनेसमैन या क्रिएटर्स इस पर काम करके आज के समय में बहुत पैसा कमा रहे हैं
Facebook page कैसे बनाएं।
फेसबुक पेज बनाने के लिए हमें फेसबुक में जाकर एक पेज का ऑप्शन मिलता है वहां जाकर न्यू क्रिएट पेज पर क्लिक करके हम आसानी से अपना फेस बना सकते हैं और अपना काम या अपना कोई भी प्रोडक्ट वहां रजिस्टर करके अपनी मार्केट में वैल्यू बना सकते हैं बना सकते हैं
फेसबुक पेज पर वीडियो डालकर और फोटो डालकर ही पैसा कमाया जाता है या आप किसी के बारे में जानकारी दे सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को सेव करके भी आजकल लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं उसे एथलीट मार्केट कहते हैं ।
फेसबुक पेज पर वीडियो मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज के ऊपर लास्ट 60 दिन में 5000 या फिर इससे ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए एवं आपने जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं उन सभी वीडियो पर मिलाकर लास्ट 60 दिन में 60000 मिनट views होने चाहिए। इसके आलावा आपके पेज पर पांच एक्टिव वीडियो होना चाहिए।
यहां पर view की काउंट तभी की जाएगी जब आपके वीडियो को कम से कम 1 मिनट या फिर इससे ज्यादा देखा जाए, अगर कोई आप के वीडियो पर क्लिक करता है और एक मिनट से कम ही देखकर वापस हो लेता है तो फिर उसे व्यू में काउंट नहीं किया जाएगा।
ध्यान रहे आपके द्वारा अपलोड किए गए आपके फेसबुक पेज पर वीडियो का साइज कम से कम 3 मिनट होना चाहिए 3 मिनट से कम का वीडियो मोनेटाइज नहीं होता है।
Facebook Watch Program के लिए Requirements केसे वेजे ।
ये सुनिश्चित करें कि आपका पेज फेसबुक के पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन कर रही हो।
आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5 हजार या फिर इससे ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।
लास्ट 60 दिन में 600,00 मिनट व्यू होना चाहिए। इसमें ऐड के द्वारा चलाए गए वीडियो के व्यू शामिल नहीं किए जाते हैं।
आपके पेज पर कम से कम 5 सक्रिय वीडियो होने चाहिए जिसमें क्रॉस पोस्ट किए गए वीडियो शामिल नहीं किए जाते हैं।
अगर आपका फेसबुक पेज ऊपर बताए गए रिक्वायरमेंट को पूरा कर रहा है तो आप इसे मोनेटाइज करके अपने पेज से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
Earn online money without investment
Facebook पर Sponsored Post डाल के पैसे कमाए
Facebook पर Sponsored Post के लिए आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, जब आप अपने फेसबुक पेज पर काम करते हैं वहां पर कंटिन्यू आर्टिकल डालते हैं और वो आर्टिकल आप के फॉलोअर्स को पसंद आते हैं तो उसे पढ़ते हैं एवं लाइक करते हैं।
जब आपके Facebook Page पर डाले गए आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा व्यू एवं लाइक आता है तो आपका पेज बड़े-बड़े कंपनियों एवं ब्रांड के नजर में आता है।
फिर वो कंपनियां अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है एवं आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए देती है जिसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
फेसबुक एक अच्छी एप्लीकेशन है इस पर हम विश्वास करके पूरे मन से काम करें तो हमें अच्छा खासा पैसा मिलेगा इसलिए ऐसे छोड़ें ना अगर आप काम कर सकते हैं तो लंबे समय तक टिके जिससे कि हमारा पैसा बन सके ।
और अगर आपको लगता है कि हां हम इस पर ट्रैक्टर काम कर सकते हैं तो आज से ही काम शुरू करें क्योंकि शुभ काम में देरी नही।
और किसी प्रकार की जानकारी छूट गई है तो हमें कमेंट करके बताएं और हम उसको आप तक पहुंचेंगे।
Thank you
1 Comments
Thank you sir for information
ReplyDelete