एयर होस्टेस कैसे बने |सैलरी कितनी होती है। पूरी जानकारी | How to Become Air Hostess
लंबे समय से लोगों की यही धारणा रही है कि एया होस्टेस का काम हवाई जहाज़ में एक वेटर जैसा होता है। हालांकि अगर दोनों के काम में समानता देखें तो किसी रेस्त्रां का वेटर और एयर होस्टेस दोनों ही ग्राहकों को खाना व प्लेट पदार्थ परोसते हैं, लेकिन एयर होस्टेस का काम महज एक वेटर जितना नहीं है। एयर होस्टेस को यात्रियों की सुरक्षा व यात्रा के दौरान उनका ख्याल रखने का प्रशिक्षण दिया जाता है। Airhostess kaise bane के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।
- एयर होस्टेस कौन होती है?
एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू आमतौर पर एयर लाइन द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती है, जिसकी ज़िम्मेदारी एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान या सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने की होती है। एयर होस्टेस कैसे बने यह समझने से पहले उनके काम व उनकी जिम्मेदारियों को समझना बेहद जरूरी है।
- एयर होस्टेस क्यों बनें?
Airhostess kaise bane इस क्रम में आगे बढ़ने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि इस पेशे में लगन, ज़िम्मेदारी व प्रति फल का बराबर का हिस्सा है। जानने के लिए की आपको एयर होस्टेस क्यों बनना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें :
- एक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करने से आपको देश व दुनिया की नई व खूबसूरत जगह देखने का मौका मिलता है।
- विमान में यात्रा के दौरान आपको अलग-अलग देशों, संस्कृति, भाषा व पेशे के लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। इससे आपके अनेक क्षेत्र में संबंध बनेंगे।
- व्यक्तिगत यात्रा के साथ-साथ आपको अपने परिवार व सगे-संबंधियों के साथ यात्रा करने पर टिकट व यात्रा के खर्च पर छूट मिलेगी।
- एयर लाइन कंपनियां एयर होस्टेस को फ्री स्वास्थ्य लाभ व बीमा प्रदान करती है।
- कैबिन क्रू को बेहतरीन वेतन के साथ डेली मील, ले ओवर पर होटल, कार्य के लिए किए गए यातायात, रिटायरमेंट बेनिफिट समेत कई प्रकार के अलाउंस दिए जाते हैं।
- एयर होस्टेस बनने के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकती हैं जिन्होंने 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की है या जिनके पास एविएशन में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री है.
- इन कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए 17 से 26 साल की युवतियां आवेदन कर सकती हैं.
- कैंडिडेट की हाइट कम से कम पांच फुट दो इंच होनी चाहिए.
- कोर्स के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट अविवाहित होनी चाहिए.
- कैंडिडेट का विजन 6/6 होना जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार फिजिकली फिट हो.
ऐसे होगा सेलेक्शन
एयर होस्टेस पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. कैंडिडेट्स को संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाती है.
अगर एयर होस्टेस की जिम्मेदारियों की बात करें तो ये पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखती हैं. फलाइट के पहले सभी की सिटिंग देखना, पैसेंजर्स को खाना-पानी देना, मेडिकल केयर की जरूरत हो तो वो पहुंचाना, फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना और यात्रियों को सेफ्टी प्रोसीजर आदि समझाना इनका काम होता है.
सैलरी
शुरुआती तौर पर एयर होस्टेस महीने के 20,000 से 35,000 रुपये तक कमा सकती है. बाद में ये महीने के 50,000 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस में कैंडिडेट महीने की दो लाख तक सैलरी पा सकती हैं. इसके अलावा भी इन्हें बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे सस्ती फ्लाइट टिकट, रिटायरमेंट पर्क वगैरह.
Table of Contents
- एयर होस्टेस कैसे बने | How to Become Air Hostess in Hindi
- एयर होस्टेस कैसे बने पूरी जानकारी
- एयर होस्टेस का काम क्या होता है?
- मुख्य शैक्षणिक संस्थान कौन कौन से है?
- Air Hostess Institute in India
- एयर होस्टेस कोर्स की फीस कितनी होती है?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
- एयर होस्टेस में करियर और नौकरी के अवसर
Home EDUCATION एयर होस्टेस कैसे बने, कोर्स, फीस, सैलरी और करियर
एयर होस्टेस कैसे बने, कोर्स, फीस, सैलरी और करियर
By career options
Air Hostess Kaise Bane
एयर होस्टेस कैसे बने (Air Hostess Kaise Bane) – आसमान में उड़ना किसे पसंद नही और उसी आसमान में उड़ते हवाई जहाज को देखकर हम सब के मन मे बहुत उत्सुकता उत्पन्न होती है। एयर होस्टेस बनना एक नवयुवती के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है। हवाई यात्रा के दौरान कुछ लड़कियां जो समान प्रकार की ड्रेस में रहती है वे एयर होस्टेस ही होती है। उनकी यह ड्रेस अलग अलग एयरलाइन के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। आज Aviation Industry के बढ़ते स्वरूप के कारण एयर होस्टेस की डिमांड में भी काफी इजाफा हुआ है। अगर आपने भी अपने मन मे एयर होस्टेस बनने का सपना पाला हुआ है तथा इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इससे सबंधित सारी जानकारी देंगे।
एयर होस्टेस कैसे बने | How to Become Air Hostess in Hindi
अगर आपने भी 10+2 पास कर ली है , और एक एयर होस्टेस बनने के बारे में सोच रहीं है, तो इसके लिए आपको बहुत सारी skills की जरूरत होगी जैसे:-
आपकी उम्र 18-26 साल के बीच होनी चाहिए।
आपको अंग्रेजी या अन्य किसी विदेशी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा आपने 12वी के साथ ही अगर
आपने Hospitality में डिग्री या अन्य ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स किया है तो आपको वरीयता दी जा सकती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए आपका अविवाहित होना अनिवार्य है।
आपके पास भारतीय पासपोर्ट का होना भी एक जरुरी शर्त है।
एयर होस्टेस बनने के लिए आज सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री तक के कोर्स मौजूद है।
12 वी के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आप किसी Aviation ट्रेनिंग संस्थान में सीधे आवेदन कर सकते है, वहाँ एप्टीट्यूड टेस्ट व इंटरव्यू के माध्यम से आपका चयन किया जाएगा । भारत मे Indira Gandhi Institute of Aeronautics मुख्य संस्थान है।
एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेशन , डिप्लोमा व डिग्री स्तर पर बहुत से कोर्स उपलब्ध है।
- एयर होस्टेस का काम क्या होता है?
विमान में उपस्थित यात्रियों की सुरक्षा, आराम व खाने पीने की वस्तुओं को यात्रियों तक पहुँचाना एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है। विमान के Take Off से लेकर Landing तक एक एयर होस्टेस निम्न काम करती है।
विमान में यात्रियों के आने से पहले Seating Arrangement देखना।
विमान में यात्रा के लिए आपने वाले सभी यात्रियों का स्वागत व सेफ्टी चैकिंग करना।
यात्रियों को उनकी उचित सीट के बारे में अवगत कराना भी एक एयर होस्टेस का ही दायित्व होता है।
एक एयर होस्टेस को Take Off से पहले ये Ensure करना होता है कि केबिन के समस्त Equioments ठीक ढंग से कम कर रहे है।
Taking Off व यात्रा के दौरान यात्रियों को जरूरी Instructions देना।
यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए खाने पीने की चीज़ों को Serve करना व यात्रियों की किसी महत्वपूर्ण Querry को सुनना।
एक एयर होस्टेस ये Ensure करती है कि प्रत्येक यात्री अपनी यात्रा के दौरान Safe है तथा सुगमता से यात्रा कर रहा है।
इमरजेंसी Situation में एयर होस्टेस पायलट के द्वारा कही गयी बात को यात्रियों तक पहुँचाती है।
अगर कोई यात्री यात्रा के दौरान बीमार है तो उसको संभालने का काम भी एयर होस्टेस ही करती है।
- एयर होस्टेस कोर्स की फीस कितनी होती है?
एयर होस्टेस की पढ़ाई में अगर फीस की बात की जाए तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस कोर्स में दाखिल लिया है । यदि आपने सर्टिफिकेशन कोर्स में दाखिला लिया है यो फीस काम लगती है । डिप्लोमा कोर्स में उससे ज्यादा व डिग्री कोर्स में सर्वाधिक फीस लगती है। अगर सर्टिफिकेट कोर्स की बात करे तो औसतन 50000 रुपये फीस लगती है। डिग्री कोर्स में यह 1,50000 रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही आपको छात्रवृत्ति भी मिलती है। किसी ट्रेनिंग इंस्टीटूट में चयन के बाद आपको ट्रेनिंग के साथ साथ stipend भी मिलता है जिससे आप कम खर्च में ही इस कोर्स को कर सकते है।
0 Comments