यह कहानी एक गरीब और लाचार लड़के की है इसे पढ़कर आपकी आंखें खुल जाएंगी |



यह कहानी एक गरीब लड़के की है। जो अपने हालातों से मात खाया हुआ था दिन कुछ ऐसे चल रहै थे कि जानू किसी नारक में से गुजरना पड़ रहा हो उसके घर में उसके मम्मी पापा दादा दादी और उसका एक भाई और एक बहन रहती थी उस टाइम पर उसके पापा एक छोटी सी नौकरी कर रही थी जिनसे उनका गुजारा होना बहुत भारी पड़ रहा था। वैसे तो उनकी मां भी काम करती थी मगर इस समय उनकी मां को भी कोई काम नहीं मिल रहा था वह बड़ी परेशान थी और उन पर 2-4 लाख  का कर्ज भी था फिर एक दिन बच्चा उनका लड़का सोते हुए जगा फिर उसने अपने मम्मी पापा को बात करते हुए सुना तो उसकी मां रो रही थी आंखें नम थी और पापा परेशान टेंशन से सिर पर हाथ रख रखा था। उसकी मां कह रही थी कि बेटी बड़ी हो रही है उसकी भी शादी करनी है और बेटों की फीस भी जानी है वह पर क़र्ज़ वाले चैन नहीं  लगने दे रही क्या करें क्या ना करें यह सुनकर लड़का बहुत दुखी हुआ सारी रात जगा सोच में पड़ा रहा कि मैं क्या करूं पैसों की कमी से पढ़ाई भी नहीं छोड़ सकता क्योंकि फिर मेरी भी हालत इन जैसी हो जाएगी बहुत सोचा उस लड़के ने फिर उसने सोचा कि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ कोई काम नहीं करना चाहिए और उसने मां बाप से जिद कर लड़कर एक अपने लिए फोन खरीदा छोटा-मोटा तीन चार हजार का। क्योंकि उसे पता था इससे आसान तरीका पैसा कमाने का कोई नहीं होगा फिर उसने मोबाइल में बहुत रिसर्च की थी इनकी क्या आज के टाइम में कैसे पैसा कमा रहे हैं लोग कैसे कमा सकते हैं ।


 फिर भी उसे कोई रास्ता नहीं मिला फिर वह पढ़ाई के साथ-साथ एक मेडिकल पर जाया करता था शाम को छुट्टी होने के बाद  मेडिकल वाला उसी महीने का ₹1000 दे दिया करता था । 1 दिन बाद एक आदमी आया और उसे पैसा कमाने के तरीके बताने लगा है वह फेसबुक कि उसे सख्त जरूरत थी इसलिए वह बड़ी ही ध्यान से उसकी बात सुन रहा था उसने कहा कि तू stock market मैं कैसा लगा शायद कुछ हो जाए और एक स्टॉक मार्केट ऐसी चीज है जिस में बहुत पैसा है लोग उसे पैसे का कुआं भी कहते हैं। उसमें ₹2000 लगा दिये । फिर भी उसे पैसा आता नहीं दिखाई दिया वह बहुत परेशान और अक्सर गरीबी मैं लोगों का दिमाग भी काम करना बंद कर देता है तो वह तो एक नया लड़का था फिर उसकी 12 वी पास हुई ।


 फिर उसने एक eco car ले उससे वह सवारियों को ले जाया करता था न दिन रात मेहनत करके उसने काफी पैसा इकट्ठा कर लिया उसे पता था कि इस पैसे को हटा कर लूंगा तो यह कभी ना कभी उठी जाएगा इसलिए उसने सारे पैसे से एक और कार खरीदी और एक ड्राइवर रखा उस पर भी उसे चलाया करता था बुखार हो गई पैसा डबल आने लगा वैसे ही उसने महज तीन-चार सालों में अपनी इस कार के बिजनेस को बहुत बड़ा बना लिया 10 12 car खरीद ली और अच्छा खासा पैसा कमाने लगा और उसने अपने मां-बाप का कर्ज भी उतार दिया फिर कहां की बिजनेस से और सारी बिजनेस होने लगा है 

stories of poor people who became successful

क्योंकि एक बार पैसा आने लगे तो फिर आदमी का दिमाग और तेज चलने लगता है इसलिए कभी भी हमें अपने हालातों से पीछे भागना नहीं चाहिए क्योंकि समय कुछ समय का ही होता है हमारा बुरा समय हो गया अच्छा समय होगा थोड़े समय के लिए होता है सर वो लौट जाता है इसलिए हम लोग यह सोच कर कि नहीं खराब है मैं तो मर जाता हूं मुझसे कुछ नहीं करना चाहिए हम शांत रहे अपने आप समय जाएगा खुद अच्छा समय आएगा वहां आप जो भी करोगे उसमें बेहतरीन प्रॉफिट पाओगे अब वह लड़का तो पैसे वाला बन गया क्योंकि उसे पता था कि यार मैं क्या करूं कैसे करूं उसने नहीं होना उसको कुछ दिन मोबाइल भी खरीदा पर उसने एक सही समय का इंतजार किया अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली उसके बाद वह बिजनेस में लग गया और पैसे निकलवाने लगा हम वहां चाहता तो वो और आगे बढ़ता उनके घर वाले बहुत करीब स्थिति से गुजर रही थी 

optune success stories . outliers the story of success.


इसलिए उसने पढ़ाई छोड़ कर पहले पैसे कमाने को दर्जा दिया । हमें कभी अपना बीता हुआ समय याद जो चल रहा है इसमें उसे सोच कर रोना नहीं चाहिए क्योंकि पता है यह समय ज्यादा दिन का नहीं होता फिर निकल जाएगा फिर दूसरा समय आएगा उस अपने समय का इंतजार करो यह नहीं कि हम अपने बुरे समय में कोई गलत कदम उठा ले तो ऐसा कभी नहीं करना चाहिए यह हमारी गरीबी चंद कुछ दिनों की होती है और मेहनत करो लगे रहो कभी ना कभी सफल जरूर बनोगे और जब सफल बन जाओगे तो दुनिया तुम्हारी उपवास रहेगी तुम्हें जीने का मजा आएगा । तू इतनी सी थी इस लड़की की कहानी इसने तो अपनी जिंदगी सफल बना ली । अब आपकी बारी । 


हेलो गाइस कैसी लगी यह स्टोरी comment में जरूर बताएं और ऐसी ही story पढ़ना चाहते हो तो हमारे blog पर आते रहे । धन्यवाद 

Comment now