4 ऐसे बिजनेस जो कभी बंद नहीं होंगे । 4 passive income business ideas:-



आज के युग में हमें अमीर बनना है तो सिर्फ नौकरी से ही काम नहीं चलता क्योंकि नौकरी कर कर कोई अमीर नहीं बना क्योंकि नौकरी के पैसों से सिर्फ घर खर्च और बच्चे की पढ़ाई लिखाई भी हो सकती है क्योंकि आज के युग में खर्चा बहुत बढ़ चुका है जितना कमाए उतना कम इसीलिए हमें अमीर बनना है तो बिजनेस करना ही पड़ेगा और बिजनेस एक ऐसा जरिया है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो हमारे पास पैसा आता ही रहेगा ।

वह हमारे ऊपर है कि हम कैसा बिजनेस करें जिससे सिर्फ मुनाफा हो या ऐसा बिजनेस जिसमें मुनाफा और लॉस भी हो यह हम पर निर्भर करता है और मैं इस ब्लॉग में आपको ऐसे 4 बिजनेस आइडियाज बताऊंगा जिनमें से पैसा आएगा ही आएगा एक बार पैसा लगा कर छोड़ दें तो अपने आप पैसा आता रहेगा


1. Petrol pump:-

पेट्रोल पंप इसके बारे में आप अच्छी तरह जानते हैं और और इससे हमारा आज का युग है पूरी तरह वाकिफ है क्योंकि इसके बिना हमारे आने जाने के साधन सब बंद हो जाएंगे क्योंकि जितनी भी साधन होते हैं वह सभी पेट्रोल से चलते हैं और सी एन जी पंप से भी पर पेट्रोल पंप एक ऐसा बिजनेस है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो बाद में हमें मुनाफा ही मुनाफा होगा ।

पेट्रोल पंप अगर हम किसी हाईवे पर या मार्केट या टाउनप्लेस में बोले तो वह अधिक चलेगा ही चलेगा क्योंकि हमारे इस युग में बाय कार मोटर मोटरसाइकिल यह सभी आदि पेट्रोल से ही चलते हैं और यह हमारी एक मजबूरी ही बन चुके हैं क्योंकि आना-जाना हम उनके बिना नहीं कर सकते आजकल के लोगों को पैदल चलने की आदत सी छूट गई है तो यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो आप भविष्य में जरूर पैसे वाले बनेंगे

पेट्रोल पंप खोलने कि पूरी जानकारी

2. School khole:-

school आज के समय में हम सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को देते हैं और शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है यह तो आप सभी जानते हैं अगर हम थोड़ी पढ़े लिखे हैं तो एक अच्छा सा प्राइवेट स्कूल खोल सकते हैं

इससे हम अपने आस-पड़ोस के बच्चों को शिक्षा दे पाएंगे और हमारा यह छोटा सा बिजनेस हमें बहुत आगे ले जा सकता है क्योंकि स्कूल विद्यालय तो है मगर पैसा कमाने का भी एक अच्छा जरिया है अगर आप सोचो तो।

एक बार स्कूल खोल दिया तो फिर उसमें पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती फिर आप उसमें बच्चे बढ़ाओ और पैसा कमाओ जितनी ज्यादा बच्चे होंगे उतना ही ज्यादा पैसा आएगा तो आप बिजनेस करना चाहते हो तो स्कूल भी एक अच्छा जरिया है

स्कूल खोलने की पूरी जानकारी

3. Renting of place:-

 Renting का मतलब है किसी चीज को किराऐ पर देना और हम यहां renting of place पर बात कर रहे हैं जहां को किराए पर देना जैसा कि हमारे पास कोई एक पुरानी जगह है तो हम वहां घर या मैरिज हॉल बना दे जिनसे हम उन्हें किसी को किराए पर उठा ले और हमें कुछ ना करें ना करें यहां से पैसा आता है यह बहुत अच्छा जरिया है पैसा कमाने का ।
बड़े-बड़े शहरों में लोग इसी से ही बहुत पैसा कमा लेते हैं कि मंजिलों पर मंजिल बनाकर घर की उनको सभी को रेंट पर उठा देते हैं इसमें एक बार पैसा लगता है फिर तो आमदनी आती रहती है
इस काम में एक बार लगा तो है मगर फिर यह काम है जिंदगी भर पैसा देता है और मानव पहचाना भी दिया तो अपना घर अपनी जमीन तो अपनी ही रहती है फिर उसमें और कोई बिजनेस भी डाल सकते हैं मगर यह रेंटिंग का तो मुझे बहुत अच्छा लगता है आपको कैसा लगता है आप मुझे कमेंट में बताइएगा ।

4th or last


4. Freelancing


Freelancing यह एक ऐसा कार्य है जिसको अगर हम एक बार कर दें तो यहां से हमें जिंदगी भर पैसा मिलता ही रहेगा और इसमें इतना पैसा है कि आप सोच भी नहीं सकते अब आप कहोगे कि freelancing क्या है | 

 तो यह ऐसा कार्य है जैसे ब्लॉगिंग यूट्यूब पर चैनल या कोई भी ग्राफिक डिजाइनिंग हम कुछ भी आठ सीख लें जिससे हमें जिंदगी भर पैसा आत रही मानो हमने ब्लॉगिंग करनी सीखनी गूगल पर अब हमने कोई पोस्ट लिखा और उसे जितने ज्यादा लोग देखेंगे हमें इतना ज्यादा पैसा मिलेगा हमने वह पोस्ट एक बार लिख दे और छोड़ दिया उसे लोग देखते रहेंगे जिंदगी भर जब तक देखनी हमें उसे तब तक पैसा आता रहेगा इसी को कहते है फ्रीलांसर की ऐसा कार्य जिसको एक बार कर दें और पैसा आता नहीं अब यूट्यूब पर ही देख लो मानो हमन कोई एक वीडियो डाली और वीडियो लोग देख रहे हैं उसे जितना ज्यादा देखनी है हमें पहचानता रहेगा बस हमने किया क्या एक वीडियो डाली और उसी से हैं पैसा मिलता रहे ।

आज की टाइम पर बहुत ऐसी फीलिंग है वर्क हैं जिन्हें करके लोग लाखों कमा रहे हैं तो आप भी कोई अच्छी सी 8 सीख लो और फिर लैंसिंग कर सकते हो इसमें वाकई में बहुत पैसा है ।

इतना ही इस आर्टिकल में इससे संबंधित कोई भी सलाम चाहते हैं कमेंट करें मैं आपको बता दूंगा thank you.