4 ऐसे बिजनेस जो कभी बंद नहीं होंगे । 4 passive income business ideas:-
आज के युग में हमें अमीर बनना है तो सिर्फ नौकरी से ही काम नहीं चलता क्योंकि नौकरी कर कर कोई अमीर नहीं बना क्योंकि नौकरी के पैसों से सिर्फ घर खर्च और बच्चे की पढ़ाई लिखाई भी हो सकती है क्योंकि आज के युग में खर्चा बहुत बढ़ चुका है जितना कमाए उतना कम इसीलिए हमें अमीर बनना है तो बिजनेस करना ही पड़ेगा और बिजनेस एक ऐसा जरिया है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो हमारे पास पैसा आता ही रहेगा ।
वह हमारे ऊपर है कि हम कैसा बिजनेस करें जिससे सिर्फ मुनाफा हो या ऐसा बिजनेस जिसमें मुनाफा और लॉस भी हो यह हम पर निर्भर करता है और मैं इस ब्लॉग में आपको ऐसे 4 बिजनेस आइडियाज बताऊंगा जिनमें से पैसा आएगा ही आएगा एक बार पैसा लगा कर छोड़ दें तो अपने आप पैसा आता रहेगा
1. Petrol pump:-
पेट्रोल पंप इसके बारे में आप अच्छी तरह जानते हैं और और इससे हमारा आज का युग है पूरी तरह वाकिफ है क्योंकि इसके बिना हमारे आने जाने के साधन सब बंद हो जाएंगे क्योंकि जितनी भी साधन होते हैं वह सभी पेट्रोल से चलते हैं और सी एन जी पंप से भी पर पेट्रोल पंप एक ऐसा बिजनेस है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो बाद में हमें मुनाफा ही मुनाफा होगा ।
पेट्रोल पंप अगर हम किसी हाईवे पर या मार्केट या टाउनप्लेस में बोले तो वह अधिक चलेगा ही चलेगा क्योंकि हमारे इस युग में बाय कार मोटर मोटरसाइकिल यह सभी आदि पेट्रोल से ही चलते हैं और यह हमारी एक मजबूरी ही बन चुके हैं क्योंकि आना-जाना हम उनके बिना नहीं कर सकते आजकल के लोगों को पैदल चलने की आदत सी छूट गई है तो यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें एक बार पैसा लगा दे तो आप भविष्य में जरूर पैसे वाले बनेंगे
पेट्रोल पंप खोलने कि पूरी जानकारी
2. School khole:-
school आज के समय में हम सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को देते हैं और शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है यह तो आप सभी जानते हैं अगर हम थोड़ी पढ़े लिखे हैं तो एक अच्छा सा प्राइवेट स्कूल खोल सकते हैं
इससे हम अपने आस-पड़ोस के बच्चों को शिक्षा दे पाएंगे और हमारा यह छोटा सा बिजनेस हमें बहुत आगे ले जा सकता है क्योंकि स्कूल विद्यालय तो है मगर पैसा कमाने का भी एक अच्छा जरिया है अगर आप सोचो तो।
एक बार स्कूल खोल दिया तो फिर उसमें पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती फिर आप उसमें बच्चे बढ़ाओ और पैसा कमाओ जितनी ज्यादा बच्चे होंगे उतना ही ज्यादा पैसा आएगा तो आप बिजनेस करना चाहते हो तो स्कूल भी एक अच्छा जरिया है
0 Comments