YouTuber Kaise Bane – 2023.YouTuber Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में।

 YouTuber Kaise Bane – 2023.YouTuber Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में।

जैसा कि आपको मालूम है कि आज के compition के जमाने में किसी भी fileld में काफी ज्यादा मेहनत करनी होती है और सभी हमें उसका अच्छा परिणाम मिलता है। आज का दौर internet का है और लोग पैसे कमाने के लिए ज्यादा इधर-उधर नहीं भटकते हैं बल्कि वह अपने smartphone में कुछ काम करके ही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।



वैसे तो इंटरनेट पर video upload और watching करने वाले काफी सारे platform है लेकिन उनमें से ज्यादा popular youtube है। यूट्यूब पर करोड़ों में audience है और लाखों में creaters है। आपको जिस तरह का content चाहिए या फिर जिस तरह का जानकारी चाहिए वह आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी यूट्यूब पर जो creaters है वह महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।


ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि हम भी एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बने और यूट्यूब से पैसे कमा सकें. Youtuber बनना कोई बच्चों का खेल नहीं, एक यूट्यूबर बनने के लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है तभी आगे जाकर आप एक अच्छे Youtuber बन सकते हो। इस लेख में आपको कुछ ऐसे ऐसे point बताएंगे जो कि आपके लिए काफी important होंगे अगर उस को ध्यान में रखकर Youtube पर काम करोगे तो आप जरूर successful YouTuber बन सकते हो।



  • Topic का चयन करें.

मैंने आपसे ऊपर कहा था कि Youtube पर काम करने के लिए बहुत सारे Topic हैं और आपको अपने पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर काम करना है तभी आप आगे जाकर एक अच्छे youtuber बन सकते हो। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे टॉपिक जैसे कि educational, technology, entertainment, gaming, news, comedy देखने को मिल जाते हैं इनमें से आपको उसी topic पर काम करनी है जिसके बारे में जानकारी हो।


उसी topic को चुनें जिसके बारे में आपको बात करना पसंद हो और उस topic को बताने में आपको रुचि हो, अगर आप अपने पसंद के हिसाब से टॉपिक को चुनते हो तो काफी लंबे समय तक आप काम कर पाओगे। 


यूट्यूब पर काम करने के लिए एक चैनल की कैटेगरी चुने.

केवल उसी कैटेगरी का चुनाव करें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो.

Intrest के हिसाब से काम करने पर हमें उस topic के बारे में अधिक जानकारी रहती है.

इंटरनेट पर बहुत सारे कैटेगरी है जैसे, education, motivational, health and fitness, beauty, fashion, technical इनमें से किसी भी कैटेगरी पर आपका इंटरेस्ट जरूर होगा.

Intrest के हिसाब से काम करने पर आपको उस topic के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रहती है और आपको बताने में भी अच्छा लगता है.


  • वीडियो बनाने की जगह –

अगर आपने अपनी catagory को चुन लिया है और आपको लग रहा है कि हमें अब video बनानी चाहिए तो इससे पहले आपको वह जगह अच्छी कर लेनी है जहां पर आप video shoot करोगे। आपके वीडियो के background अच्छे होने चाहिए इससे video की quality बेहतर होगी। जिस भी रूम में video shoot करें तो वहां का वातावरण बिल्कुल शांत होना चाहिए इससे आपके वीडियो की voice quality बहुत अच्छी होगी। एक तरह से आपको एक ऐसा रूम चुनना है जिसमें आप सिर्फ और सिर्फ काम कर सकें। 


  • कैमरा और माइक –

जैसा की आप सभी लोगों को पता है camera और mic के बिना आप YouTube पर बिल्कुल भी काम नहीं कर सकते हैं. Youtube पर काम करने के लिए आपके पास camera और mic होना बेहद जरूरी है। आपके पास बेहतर quality की माइक होनी चाहिए जितनी ज्यादा बेहतर quality की mic होगी तो आपकी आवाज बहुत मधुर recording होगी। 



Mic के साथ-साथ आपके पास एक अच्छा सा कैमरा भी होना चाहिए. अगर आपके पास camera अच्छा रहेगा तो तभी आप video को अच्छी तरह से shoot कर पाओगे। हमें मालूम है कि शुरुआती समय में किसी भी लोगों के पास अच्छा कैमरा नहीं होता है और जरूरी नहीं कि आपके पास DSLR camera होना चाहिए, अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप उसके camera से recoding करके अपलोड कर सकते हैं। 


  • यूट्यूबर बनने के लिए जरूरी चीजें.

youtube पर काम करने के लिए कुछ जरुरी चीज आपके पास होने चाहिए तभी आप अच्छी तरह से youtube पर वीडियो upload कर सकते हो। ऐसे बहुत सारे नीच और कैटेगरी है जिनमें आप बिना camera के भी काम कर सकते हैं. अगर आपको अपनी face Velu बढ़ानी है तो आपको camera की मदद से वीडियो बनानी है।


ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि यूट्यूब पर बिना कैमरा की मदद से यानी background मैं काम करके यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपको वह कैटेगरी भी बताऊंगा जिसमें आप background में काम करके face वैल्यू बढ़ाना चाहते हैं तो आपको वीडियो में अपना चेहरा दिखाना होगा। तो चलिए देखते हैं कि एक नए यूट्यूब और के लिए क्या-क्या चीजें होना जरूरी है जिनसे वह अच्छी वीडियो बना पाए।


आज के समय में लोग अच्छी content देखना पसंद करते हैं. अगर आपके कंटेंट की quality अच्छी है तो लोग पसंद करेंगे और जब लोग पसंद करेंगे तो आप कम समय में सफल यूट्यूबर बन जाओगे। चलिए देखते हैं कि एक नए यूट्यूबर के पास normally कौन कौन सा gadgets होने चाहिए। 


  • नियमित Video Upload करे – 

आज के समय में हर दिन यूट्यूब पर लाखों लोग अपना चैनल बनाते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ प्रतिशत लोग ही यूट्यूब के अंदर सफल हो पाते हैं तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है कि लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन उस चैनल पर नियमित रूप से कंसिस्टेंसी के साथ में वीडियो अपलोड नहीं करते हैं। 



जिसकी वजह से उनका यूट्यूब चैनल कभी भी ग्रो नहीं कर पाता है तो यदि आप एक सफल यूट्यूब पर बनना चाहते हैं तो आपके वीडियो पर चाहे View आ रहे है या फिर ना आ रहे हैं। शुरुआती समय में आपको नियमित रूप से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहना है और यदि आपका क्वालिटी कंटेंट होता है तो धीरे-धीरे लोग आपके चैनल पर आना शुरू हो जाते हैं। 

  • Social Media पर शेयर करे – 

यूट्यूब चैनल बनाने की शुरुआती कुछ महीने के अंदर आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और उसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के अंदर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ में ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा View मिल सके। 

आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है तो आपके पास अपने यूट्यूब चैनल को Famous करने का सबसे अच्छा मौका है। आप जिस भी दिन अपनी वीडियो अपलोड करते हैं, उस वीडियो के लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर आपकी कोई वेबसाइट है तो उस पर आप शेयर कर सकते हैं। 


अगर आप अपने new YouTube channel fast grow करना चाहते हैं आपको keyword research पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कीवर्ड रिसर्च करने से हमें targeted audience मिलती है जिसके कारण view मिलने के काफी ज्यादा chances हो जाते हैं।



आपको मालूम नहीं होगा कि youtube channel के लिए keyword research किस tool से करें। Vidiq एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इसकी जगह से आप अपने YouTube videos के लिए keyword research बिल्कुल free में कर सकते हैं।

Thank you for reading my blog:-


Post a Comment

0 Comments