हम सभी अपनी जिंदगी में कहीं ना कहीं संघर्ष तो करते ही हैं यह कहानी एक असफलता इंसान की है जिसने संघर्ष करके अपनी जिंदगी को सफल बनाया और आज सफलताओं की बुनियाद पर खड़ा है उसका नाम वॉल्ट डिज़्नी है।


वॉल्ट डिज़्नी (बिजनेस मैन)

Walt Disney Real Life Inspirational Stories In Hindi


वॉल्ट डिज़नी कंपनी के संस्थापक ‘वॉल्ट डिज़नी’ जिनके कंपनी आज दुनिया भर के मर्चेंडाइज़, फ़िल्मों और थीम पार्कों से अरबों की कमाई करता है, लेकिन शुरू में उन्हें यह कहकर की उनमें क्रिएटिविटी की कमी है, उन्हें एक अखबार के संपादक ने निकाल दिया। लोगों का मानना था की उनके पास कोई अच्छा आईडिया नहीं होता। मगर उन्होंने हार नहीं मानी।


लेकिन डिज़्नी ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। उन्होंने कई व्यवसाय शुरू किए जो बहुत लंबे समय तक नहीं चले और दिवालियापन और असफलता के साथ समाप्त हो गए। कई बार ऐसा होता था की उनके पास खाने के पैसे भी नहीं होते थे। लेकिन वो हताश होने वाले व्यक्तियों में नहीं थे। आखिरकार उन्हें सफलता का एक नुस्खा मिल गया जो काम कर गया। फिर उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आ गया ।


अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया जिसे बाद में नाम दिया गया मिकी माउस। उन्होंने मिकी माउस का आईडीयया अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को बताया तो कोई उनके साथ काम करने तैयार नहीं हुआ डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना था कि लोग बड़े पर्दे पर चूहे जैसे रोडेंट को देखना पसंद नहीं करेंगे लेकिन वाल्ट डिजनी को धुन सवार थी। मिकी माउस को वाल्ट डिजनी ने कड़ी मेहनत और लगन से एनिमेट किया और आवाज भी खुद ही दी।


कई सारी बाधाएं आई लेकिन उन्होंने निरंतर प्रयास करना जारी रखा, आखिरकार 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद 18 नवंबर 1928 को मिकी माउस थिएटर में पेश की गई जिसने वाल्ट डिजनी को एक अलग पहचान दी।


जन्म : 5 दिसंबर 1901

मृत्यु : 15 दिसंबर 1966


दोस्तों, हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि विश्वास और मेहनत के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। एक दिन सफलता तो मिल कर ही रहेगी।


WALT DISNEY का संघर्ष


walt disney की कामयाबी का सफ़र कभी भी आसान नहीं रहा और इस दौरान उन्हें कई कठिनाईयों और असफलताओ का सामना करना पड़ा. disney प्रथम विश्वयुद्ध से जब स्वयं सेवक की सेवा करके लौटे तो अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए उनके पास काफी समय था. वह कार्टून मोशन pictures बनाना चाहते थे, 1920 में उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में अपनी कंपनी बनाई. वह बचपन से ही जीवो के कार्टून बनाया करते थे. इसी समय उनके पास किराया चुकाने के पैसे नहीं थे और कई बार उन्हें बिना खाने के रहना पड़ता था, वह एक भी कार्टून बेचने में कामयाब ना हो पाए. kansas सिटी में अपनी कार्टून सीरीज के बुरी तरह असफल हो जाने के कारण वह कंगाल हो गए. एक बार उन्हें एक समाचार संवाददाता ने यह कहकर निकाल दिया की वह सुस्त है और उनमे कल्पनात्मक और सर्जनात्मक विचारो की कमी है. वह कई बार दिवालिये हुए, वह हॉलीवुड एक्टर भी बनना चाहते थे पर ऐसा ना हो पाया. तिन साल बाद उन्होंने हॉलीवुड के लिए kansas सिटी को छोड़ दिया ताकि वह अपने बचपन के सपने को पूरा कर सके. बाद में उन्होंने एक स्टूडियो सेटअप किया. कुछ समय बाद छोटी एनीमेशन ‘alice in cartoonland’ और ‘oswald the rabbit’ के द्वारा कुछ कामयाबी हाथ लगी, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक कायम ना रह सकी. वाल्ट को सफलता अपने पहले पात्र मिक्की माउस से मिली. ऐसे ही हो अपनी जिंदगी में सफलताओं को छोटे चली गई कभी भी हमें अपने हालात देखकर हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं और कोई ना कोई रास्ता होता है जिसे हम निकल सके और हमें बस चलने की कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए जहां रास्ता देखे चलते रहो सफलता अपने आप कदम चूमेगी।


और कमेंट करके बताइए और किसकी life inspiration story जानना चाहते हो मैं अपना अगला आर्टिकल उसी पर लाऊंगा धन्यवाद


ऐसी ही Real Life Inspirational Stories In Hindi मैं पढ़नी है तो हमारे ब्लॉक पर विजिट कीजिए

धन्यवाद