शुरू करें खुद का सोलर पावर बिजनेस, हो सकती है लाखों की कमाई start solar panel business with high low investment:-


सोलर पैनल्स क्या होते है ?

सोलर पैनल्स Solar Panel एक प्रकार का उपकरण है जिसके माध्यम से सूर्य की धूप से बिजली पैदा की जाती है। जिसका इस्तेमाल आप अपने घरों मे कर सकते है। सोलर पेनल छोटे छोटे सेल्स से जुड़कर बनता है।  


जिन पर जैसे ही सूरज की रोशनी गिरती है, तो वे उस सेल्स की मदद से उस रोशनी को करंट या बिजली मे बदल देते है ऐसे ही बहुत सारे सेल्स एक साथ मिलकर एक बड़े सोलर पेनल का निर्माण करते है। 


Solar Business (सोलर बिज़नेस) kese sheru kare 



पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|


आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है| Loom solar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप –


  • Dealer
  • Distributor और

  • Solar Installer


बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते है|


किसी भी सोलर पेनल Solar Panel बनाने वाली कंपनी से फ्रेंचाईजी लेने लेने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको आपको चार्ज भी देना होता है जोकि हजारों से लेकर लाखों मे हो सकता है।


वे कंपनिया आपसे इसलिए मोटा चार्ज करती है क्योंकि उन कंपनियों का मार्केट मे पहले से नाम होता है। लोग उनके प्रोडक्ट नाम देखकर ही खरीदना पसंद करते है। इसलिए आपको इन कंपनियों की फ्रेंचाईजी लेने के बाद मार्केटिंग के लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग खुद करती है। 


उन्हे बस लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुचाने के लिए कस्टमर के नजदीकी स्टोर की तलाश होती है। इसलिए ये कंपनीया दूसरे लोगों को फ्रेंचाईजी देकर अलग अलग शहरों मे अपने स्टोर खोलकर खुद भी बिजनेस करती है और दूसरे लोगों को भी मौका देती है। 


पैनल के इनस्टॉलर के रूप में सोलर एनर्जी से जुड़ा बिजनेस कर सकते हैं। solar panel बनाने वाली कंपनी से इसकी फ्रेंचाइजी लेकर एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में सोलर पैनल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन सब से बढ़कर आप खुद सोलर पैनल का निर्माण करने का कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत और अधिक मुनाफा होगा।


बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी का कारोबार करने के लिए आपको अपने एरिया के लोकल बिजली विभाग से लाइसेंस लेना होगा जिसके लिए प्रति किलो वाट की दर से 60000 से ₹80000 लगते हैं। इसके बाद आप प्लांट लगाकर खुद की बनाई हुई सोलर बिजली प्रति यूनिट की दर से बेच सकते हैं।


सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं

सोलर पैनल के मुख्यतः निम्न प्रकार है-

  • Polycrystalline 
  • Monocrystalline
  • Half cut cell
  • Bifacial

More business:-

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले।

Private स्कूल कैसे खोलें

सोलर पैनल बनाने में क्या क्या समान लगता है

किसी भी उपकरण को बनाने में उसमें लगने वाले मैटेरियल का होना बहुत जरूरी है, जो उसे एक पूरी बॉडी देने और बेहतर उपकरण बनाने में मदद करते है।


सोलर पैनल में लगने वाले सामान निम्न है-

  1. सोलर सेल्स
  2. कार्डबोर्ड (बेस के काम के लिए)
  3. Templed ग्लास (सोलर सेल्स को डैमेज से बचाने के लिए)
  4. सोलर सेल्स को जोड़ने वाली क्लिफ (bus bar जो चांदी के तार हिट है, क्लिफ के रूप में इनको सेल्स को जोड़ने में इस्तेमाल करते हैं)
  5. एल्युमीनियम फ्रेम (जंग से बचाने के लिए)
  6. Junction बॉक्स
  7. DC वायर MC 4 कनेक्टर के साथ अच्छी क्वालिटी के (स्पार्किंग के चांस को कम करने के लिए)
  8. डायोड (करंट को एक साइड ही भेजने के लिए, जिससे अंदर सेल्स सही रहे)
  9. Junction बॉक्स हमेशा IP 67 या 68 का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा होता है, जो पैनल को धूल पानी सबसे बचाता है।
  10. EVA शीट (पैनल को नमी से बचाने के लिए)
  11. PVC शीट (बैक साइड से मजबूती देने के लिए)
  12. ग्लू (सीलेंट- असेम्बली के काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है)


किस सोलर कंपनी के साथ जुड़े?

ऊपर दिए गए सोलर बिजनेस Opportunity से समझ गए होगे. अब बात आती है किस सोलर कंपनी के साथ ये काम शुरू करें. हरियाणा की सोलर कंपनी "लूम सोलर" जो 2018 में शुरू हुई थी और देखते ही दखते सोलर इंडस्ट्री में नये प्रोडक्ट्स, फ़ास्ट होम डिलीवरी और प्रीमियम इंस्टालेशन हर घर तक पहुचाया जिसके कारण आज के समय में लगभग 2500 सोलर रीसेलर बने. इस कंपनी के साथ जुड़ कर काम स्टार्ट कर सकते है.


सोलर पैनल बिजनेस में लागत (Investment in solar panel)

अगर आप छोटे स्तर पर भी सोलर पैनल का बिजनेस (Solar Panel business) शुरू करना चाहते हैं। तो आपको कम से कम 2 से 5 लाख तक लागत लगानी पड़ेगी। इसके अलावा आप सोलर पैनल के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करना चाहते हैं। तो आपको और भी ज्यादा लागत लगाने की जरूरत पड़ सकती है। लागत लगाना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह इस बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं।