शराब का ठेका / वाइन शॉप कैसे खोलें How to Open an English Wine Shop Business Hindi
How to start a wine shop business in india :- शराब के बिज़नेस की बात करे तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत जोरो सोरो से चल रहा है क्योकि आज बहुत से लोग शराब का सेवन करते है इसके नुकसान को देखते हुए भी लोग इसका सेवन करते है कोई इंग्लिश शराब का सेवन करता है कोई देशी शराब का सेवन करता है सभी को अलग अलग शराब पसंद है इसलिए आज शराब की इतनी ज्यादा डिमांड है की बहुत सी कंपनी है जो शराब का प्रोडक्शन करती है और कंपनी ने करोड़ों का कारोबार जमा रखा है और बहुत से लोग है जो वाइन शॉप का बिज़नेस करते है|
लाखो रुपये कमाते है भारत में वैसे तो शराब बेचना गैर क़ानूनी होता है लेकिन अगर आपके पास इससे जुड़ा सरकारी लाइसेंस है तो आप इसका बिज़नेस कर सकते है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो वह English Wine Shop Business शुरु कर सकता है और लाखो रुपये इसके अन्दर कमा सकता है लेकिन यह एक ऐसा बिज़नेस है जो सभी नही करते है क्योकि बहुत से लोग सोचते है की यह बिज़नेस शोभा नही देता है |
Note :- शराब शरीर के हानिकारक है इसका सेवन न करे |
शराब / वाइन की दुकान के प्रकार Wine Shop Business Hindi
Wine Shop Types :- दारू/शराब का ठेका लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है , कि यह कितने प्रकार के होते हैं ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि दारू या शराब अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं ! इसमें देसी ,अंग्रेजी विभिन्न प्रकार के ब्रांड शामिल होते हैं ! इसीलिए सरकार ने इसे चार भागों में विभाजित किया है |
- देसी शराब की दुकान
- अंग्रेजी शराब की दुकान
- वाइन की दुकान
- मॉडल शॉप !
- बीयर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
शराब / वाइन शॉप Business के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Wine Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Wine Shop Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो फ़ोन के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है |
शॉप लाइसेंस फ़ीस = 15 से 20 हजार
security फीस = लोकेशन के हिसाब से अलग अलग है ये लगभग 20 से 50 लाख
शॉप कास्ट = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
गोडाउन कास्ट = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
worker कास्ट = आपके ऊपर निर्भर करता है ये लगभग 10 से 15 हजार
- शराब की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है
शराब की दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको एक्साइज डिपार्टमेंट में आवेदन करना होता है. जिसके लिए आप ऑनलाइन Alcohol Shop, Bar, Resort, Club आदि के लिए अप्लाई कर सकते है. ठीक इसके साथ ही आप ऑफलाइन भी स्टेट के एक्साइज डिपार्टमेंट में Liquor Business के लिए आवेदन कर सकते है. तथा लाइसेंस मिलने के बाद अपनी शराब की दुकान, बार, क्लब व् रिसोर्ट शुरू कर सकते है.
- शराब बेचने का लाइसेंस कितने में बनता है
शराब वाइन बेचने का लाइसेंस जो की RWS-2 होता है. यह 50,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए में बनता है. जिसमे आप शराब वाइन की रिटेल शॉप खोलते है. तथा उसमे सील्ड बोतल बेचते है. इस शॉप लाइसेंस के अलवा आपको नगर पालिका और नगर निगम से शॉप लाइसेंस जिसे गुमास्ता लाइसेंस भी कहते है. लेना होता है. जो की 250 रूपए से लेकर 1,000 रूपए में मिलता है.
0 Comments