Coding क्या है | कैसे सीखें | कहां से सीखे पूरी जानकारी | What is Coding full Details in India


दोस्तों आज के समय हम जो mobile Phone इस्तेमाल करते हैं, उसके अंदर उपस्थित किसी भी Software Icon पर Click करने पर वो Software Open हो जाता है। उस Software को हम अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते हैं, उसके विभिन्न प्रकार के Features को इस्तेमाल कर सकते हैं, तथा जरूरत ना होने पर उस Software को बंद भी कर सकते हैं। 


इसी प्रकार हम Website का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी के पीछे Coding का क्या योगदान है? 


कोडिंग क्या है? (What is Coding In Hindi)


Definition of coding-: एक ऐसा Set of Instruction जिनकी मदद से किसी Software को, या फिर Software की मदद से Hardware को Control किया जा सके, तो ऐसे Set of Instruction को Coding कहा जाता है।


इसे हम इस प्रकार में समझ सकते हैं कि किसी भी Programming Languages के अंतर्गत लिखे जाने वाले Set of Instruction की प्रक्रिया को Coding कहते हैं। 


जब एक व्यक्ति Programming Language (जैसे C, C++, Java, Python आदि) का इस्तेमाल करते हुए कुछ Set of Instruction लिख रहा होता है तब हम आम तौर पर यह कहते हैं कि व्यक्ति Coding कर रहा है। 


यहाँ Programming Language एक ऐसी भाषा होती है जिसकी मदद से एक साधरण व्यक्ति, Computer से communicate कर पाता है। 


जिस प्रकार हमें किसी दुसरे व्यक्ति से बात करने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, जर्मन, रशियन या अन्य किसी भाषा का आना जरूरी है, उसी प्रकार कंप्यूटर जैसी एडवांस मशीन से communicate करने के लिए हमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरूरी है, इसे कई बार मशीन लैंग्वेज भी कहा जाता है। 


Programming Language कौन-कौन सी है?

आज के समय विभिन्न प्रकार की Programming Languages मार्केट में Active है, जैसे कि –


  • C++
  • JavaScript,
  • HTML,
  • CSS,
  • PHP जिसका फुल फॉर्म Hypertext Processor होता है,
  • JAVA, 
  • Python, 
  • Ruby

यह सभी आज के समय सबसे ज्यादा एक्टिव Programming Languages है।


कोडिंग आने के लाभ


एक बार आपको कोडिंग करनी अच्छी तरह से आ जाए तो उसके बाद आप निम्नलिखित चीज़ें कर सकते हैं। Coding kaise sikhe को और अच्छे से जानने के लिए नीचे इसके लाभ जानिए-


कोडिंग सीखना इस दौर की सबसे महत्वपूर्ण बात है। कोडिंग एक ऐसी स्किल है, जिसकी अभी के समय सबसे अधिक डिमांड है।

एक कोडर/कंप्यूटर प्रोग्रामर के पास जॉब के सुनहरे अवसर मौजूद होते है, वे अपनी स्किल्स से बहुत अच्छा पैसा भी कमाते हैं।

कोडिंग की सहायता से आप वेबसाइट, ऐप और वीडियो गेम बना सकते हैं। वहीँ आप दूसरे के लिए भी काम करके पैसा कमा सकते हैं।

कोडिंग के लिए लॉजिकल थिंकिंग की आवश्यकता रहती है, आपको कंप्यूटर में स्टेप बाई स्टेप कमांड को फीड करना होता है। ऐसा करने से एक व्यक्ति की किसी समस्या को हल करने की क्षमता भी सुधरती है।


कोडिंग सीखने के लिए कौन सा लैपटॉप लें?


अगर आप C लैंग्वेज सीखना चाहते है तो आप किसी भी लैपटॉप जो एकदम सिंपल जैसे की 2GB RAM वाला भी होगा तो भी चलेगा। लेकिन अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते है तो ऐसे में कम से कम i3 प्रोसेसर, 4GB RAM या 8GB RAM और SSD वाला ही खरीदना बेहतर रहेगा जिससे आपको कोडिंग सीखने में आसानी रहेगी।


योग्यता

Coding kaise sikhe जानने के साथ-साथ आवश्यकता है योग्यता के बारे में जानने की, जो नीचे दी गई-


बैचलर्स के लिए 10+2 न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होना जरूरी है। 

यदि आप मास्टर्स करना चाहते हैं तो आवश्यक अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। 

कभी-कभी न्यूनतम GPA की आवश्यकता होती है। 

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर

किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 

मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की मांग भी की जा सकती है।

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे?(How to learn coding for free)

यदि आप फ्री में कोडिंग सीखना चाहते हैं तो नीचे मैं कुछ वेबसाइट बता रहा हूँ जहा से आप फ्री में कोडिंग सिख सकते है -:

CsTutorialpoint

Javatpoint

Geeksforgeeks

ये तीनो इंग्लिश वेबसाइट है जिनसे आप फ्री में कोडिंग सिख सकते है लेकिन यदि आप हिंदी में कोडिंग सीखना चाहते है तो आप हमारी इसी वेबसाइट से फ्री हिंदी में कोडन सिख सकते है।

करियर व सैलरी

कोडिंग सीखकर आप बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों में सॉफ्टवेयर एप डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर सिस्टम इंजिनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट आदि नौकरी कर सकते हैं। एक अच्छे शुरूआती कोडर की भारत में शुरुआत की सैलरी महीने की INR 18-20 हज़ार से शुरू हो सकती है।


FAQs


कोडिंग कैसे सीखे?

उत्तर: कोडिंग सीखने के लिए आपको कम से कम एक प्रोग्रामिंग या स्क्रिप्ट लैंग्वेज सीखना होता है। कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहाँ से आप मुफ्त में ये सब सीख सकते हैं।


कोडिंग भाषा क्या है?

उत्तर: कोडिंग मूल रूप से कंप्यूटर की भाषा है जिसका उपयोग ऐप्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए किया जाता है।


कोडिंग सीखने से क्या फायदा है?

उत्तर: लॉजिकल थिंकिंग पॉवर बढ़ती है, प्रॉब्लम सोल्विंग पॉवर अच्छी होती है और फोकस और कंसंट्रेशन मजबूत आदि होती है।


कंप्यूटर में कितने प्रकार की भाषाएं होती है?

उत्तर: कंप्यूटर की भाषा को 2 भागों में बांटा जा सकता है।

1. मशीनी भाषा

2. असेम्‍बली भाषा


कोडिंग सीखने के लिए और क्या होना चाहिए?

कोडिंग करने के लिए आपको जरूरी नहीं कि आप डिग्री करें, कोडिंग में महारत हासिल करने के लिए इंस्टीट्यूट या ऑनलाइन टुटोरिअल्स आपकी मदद कर सकते हैं। कोडिंग की दुनिया में सबसे पहले आपको HTML और CSS को सीखना होगा, जिसके जरिए केवल बुनियादी वेबसाइटों को विकसित कर सकते हैं।


आशा है कि इस ब्लॉग से आपको Coding kaise sikhe के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में कोडिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।